100 यूनिट फ्री बिजली का कोई प्रस्ताव नहीं

- विसं, मुंबई : राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग के पास 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का कोई प्रस्ताव फिलहाल नहीं है। यह जानकारी ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने आरटीआई के माध्यम दी है। बता दें कि राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने पिछले दिनों यह घोषणा की थी कि राज्य सरकार गरीबों को 100 युनिट तक फ्री बिजली देने की योजना बना रही है। लेकिन ऊर्जा विभाग का कहना है कि अब तक इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है।


कि महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देने के लिए ऊर्जा विभाग ने तैयार किया हुआ प्रस्ताव और उसे राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी होगी, तो उसकी जानकारी दे। ऊर्जा विभाग ने गलगली को पत्र भेजकर बताया कि ऐसा किसी भी तरह का प्रस्ताव ऊर्जा विभाग ने पेश नहीं किया हैं। ऊर्जा विभाग ने अपने पत्र में महाराष्ट्र विधिमंडल में बिजली और उससे जुडी हुई समस्याओं पर हुई चर्चा का दस्तावेज दिए हैं जिसमें ऊर्जा मंत्री डॉ.नितिन राउत ने 100 यूनिट विजली मुफ्त में देने का प्रयास करने की बात कही है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने ऊर्जा विभाग से जानकारी मांगी थी