3 साल बाद 29 हजार के नीचे आया सेंसेक्स


शेयरों में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स ने 1,709 अंकों का गोता लगाया और 28,869.51 पर बंद हुआ। जनवरी 2017 के बाद शेयर मार्केट पहली बार 29 हजार के नीचे आया है। अनुमान है कि इस हफ्ते तीन दिन में निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं। एसएंडपीग्लोबल रेटिंग ने 2020 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.2% कर दिया है। एजेंसी का कहना है कि महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में जा रही है।