मीरा-भाईंदर में बनेंगे 100 क्वारंटाइन कक्ष

आयुक्त ने धर्मगुरुओं के साथ की आपातकालीन बैठक



कोरोना वायरस से बचाव के लिए मीरा-भाईंदर मनपा 100 क्वारंटाइन कक्ष बनाएगी। ये कक्ष भाईंदर पूर्व के इंद्रलोक क्षेत्र में बनाए जाएंगे। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका (एमबीएमसी) आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने बताया कि अब तक मीरा-भाईंदर में 85 संदिग्धों की पहचान हई है. जिनमें से 25 संदिग्धों रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। आयुक्त ने बताया कि अब भी 60 लोगों को घर में ही रहने (होम क्वारंटाइनकिया गया है। भाईंदर में एक व्यक्ति के पॉजिटिव होने की अफवाह के बीच आयुक्त डांगे ने बताया कि अब तक मीरा-भाईंदर में एक भी पॉजिटिव केस नहीं है


क्वारंटाइन कक्ष में होंगी __ सारी सुविधाएं


आयुक्त ने बताया कि क्वारटाइन कक्ष में सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि यहां कोरोना के संदिग्धों के लिए टीवी, मैगजीन, न्यूजपेपर और 24 घंटे डॉक्टर की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान होने वाला सारा खर्च प्रशासन वहन करेगा।


सहयोग की अपील


मनपा आयुक्त ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने और हालात से लड़ने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हवा के जरिए नहीं फैलता है। जिस क्षेत्र में क्वॉराटाइंस कक्ष बनाया जा रहा है. वहां के नागरिकों से आयुक्त ने विशेष सहयोग की अपील की हैगौरतलब है कि इससे पहले मीरा-रोड के डेल्टा बिल्डिंग में क्वॉराटाइंस कक्ष बनाया जा रहा था, लेकिन वहां स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था।


धर्मगुरुओं ने की लोगों से अपील


आयुक्त डांगे ने धार्मिक स्थलों पर कम से कम भीडहोने की धर्मगुरुओं से अपील की थी, जिसका असर देखने को मिल रहा है। आवर लेडी ऑफ नाजरेथ चर्च के प्रमुख फादर बरथोल मैचडो ने लोगों से घर में प्रार्थना की अपील की है। मौलाना अख्तर अली ने बताया कि अलसुबह होने वाली फर्ज की नमाज के अलावा बाकी सभी नमाजों को घर पर ही अदा करने की अपील की गई है। इसी तरह सभी जैन मंदिरों को भी पूर्णतः अथवा आंशिक रूप से बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बावन जिनालय मंदिर के ट्रस्टी मांगीलाल पोरवाल ने बताया कि जैन मंदिर में कोरोना से बचाव के लिए सभी रक्षात्मक उपाय किए गए हैं। मंदिर में सुबह 9 बजे तक और शाम को 5-7 बजे तक सीमित संख्या में ही भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है।