10 हजार जरूरतमंदों को हर रोज भोजन उपलब्ध करा रहा राजस्थानी जैन संघ
मीरा भायंदर- कोरोना कहर में केंद्र औऱ राज्य सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के चलते मीरा भायंदर समेत पुुरे देेेश में तमाम कंपनियों, फैक्ट्रियों, दुकानों, कारखानों पर ताला लगने से उनमें कार्यरत कर्मचारियों, मजदूरों,रोज कमाने और रोज खाने वाले जरूरतमंदों के समक्ष खाने का संकट पैदा हो गया।
ऐसे में मीरा भायंदर शहर में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न सो जाए, इसे संजीदगी से लेते हुए मानव सेवी भवन निर्माता उमरावसिंह ओस्तवाल ने अपने सहयोग व मार्गदर्शन में कार्यरत संस्था राजस्थानी जैन संघ को जरुरतमंदों की सेवा में पूरी सक्रियता से लगा दिया था जो आज भी जारी है। संस्था के कार्यकर्ता ओस्तवाल बगीची से इस मिशन में दिन रात जुटे हुए है। इस मुहिम से जुड़े दिनेश चौधरी और महेंद्र कोठारी ने बताया कि संघ, द्वारा लाकडाऊन की अवधि में हर रोज पांच हजार लोगों के बीच भोजन के पैकेट्स का वितरण किया गया। अब दृतिय चरण में दस हजार लोगो तक पहुचाने का लक्ष्य तय किया है।
महेंद्र कोठारी के अनुसार जब तक जरूरी लगेगा तब तक संस्था उमरावसिंह ओस्तवाल के सहयोग तथा राजस्थानी जैन संघ के माध्यम से दस हजार से अधिक लोगों को बना-बनाया भोजन उपलब्ध कराती रहेगी। संघ के दिनेश चौधरी नेे कहा कि ओसवाल बगीची का रसोई घर पूरी तरह से स्वच्छ और सेनेटाईज्ड हो इसका पूरा ध्यान रखा जाता है।