साधर्मिकों केे सहयोग की अपील
आज के मुश्किल समय को देखते हुये आज कि इस विषम परिस्थितियों में हमारे कुछ साधर्मिक बंधु परिवार बहुत बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे होंगे ।
*हमारे बंधु कुछ कार्य करके अपना जीवन यापन कर रहे थे जिनकी आमदानी भी बहुत सामान्य सी होगी। उसमे रोजमर्रा की जिंदगी का संचालन सामान्य प्रकार से जीवन चल रहा होगा उसमे किसी प्रकार की बचत भी मुश्किल ही होती होगी--- आज उनकी आमदनी के जरिये पूर्ण रूप से बंद हो गए है, ओर वे सभी इस समय अजीब दुविधाओं में फँस गये है। उनको इन दुविधा से उभार कर कुछ राहत प्रदान कर हमें अपने साधर्मीक भक्ति के कर्तव्य का पालन करना चाहिए
इस बात पर गौर करके
मालवा महासंघ-समस्त महाजन एवं नवरत्न परिवार
ने मालवा के 1000 साधर्मिको को लाभ पहुंचाने के लक्ष्य में रखते हुए साधर्मिक वात्सल्य योजना को प्रारंभ किया है, जिसमे मालवा के श्रेष्ठिवर्ग से राशि एकत्रित कर मालवा के 1000 साधर्मिको की उत्कृष्ट भक्ति करने की भावना संजोई है।
इस हेतु मालवा के सभी संघ अग्रणियों -स्वयंसेवी संगठनों-नवरत्न परिवार से आग्रह करता है कि इस कार्य हेतु स्थानीय श्री संघ को विश्वास एवं साथ लेते हुए संघ के छोटे एवं मध्यम वर्गीय साधर्मिक परिवार की भक्ति के लिए सुव्यवस्थित योजना बनाना चाहिए।
इस कार्य हेतु समस्त श्री संघो के सभी दानदाताओ से भी अनुरोध की श्रावक के वार्षिक कर्तव्यों में साधर्मिक भक्ति को सर्वोपरि बताया गया है अतः अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग इन संस्थाओ द्वारा किये जा रहे अनुष्ठान में अपना योगदान देकर अनुग्रहित करे।
:निवेदक:-
गिरीश भाई जे. शाह समस्त महाजन मुंबई
मोबा नं.09820020976
NAVRATN SUKRAT FOUNDATION,INDORE
AC. NO.883620110000447
IFSC CODE:BKID0008836
बैंक स्लिप कॉपी व्हाट्सएप करने के लिए-
09414308595
🙏🙏विनीत🙏🙏
🙏 *मालवा महासंघ*🙏
🙏 *समस्त महाजन*🙏
🙏 *नवरत्न परिवार*🙏
🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈
कर्तव्य पालन का अवसर - विश्वरत्न सागर सूरीस्वरजी