मुंबई - वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (WIRC - ICAI) ने कोविद 19 इकोनॉमिक रिस्पॉन्स नेे स्टडी ग्रुप की स्थापना की है, जो इंडस्ट्री और एक्सपर्ट से विशेषज्ञ सीए का मार्गदर्शन लेगा और महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा की राज्य सरकारों को सुझाव देगा। ।
डब्ल्यू आय आर सी के अध्यक्ष सीए ललित बजाज ने बताया कि देश मे कोरोना वायरस की महामारी के कारण उत्पन्न होने वाले आर्थिक मुद्दों के समाधान की पहचान, अध्यन और सुझाव देने का प्रयास किया करेगा।उन्होंने कहा कि महामारी और परिणामी लॉकडाउन द्वारा लगाए गए सीमाओं को दूर करने के लिए अभ्यास और सेवा में संस्था सीए की भी मदद करती है।
बजाज ने कहा कि सीए देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।स्टडी ग्रुप सही नीतियों और प्रोत्साहनों के माध्यम से अर्थ व्यवस्था को स्थिर, मजबूत और विकसित करने प्रयासों में सरकार को सही इनपुट देने के लिए चौबीसों घंटे काम करेगा।