छह माह का वेतन दिया कोरोना जंग में


एंड व्यास की अनुकरणीय पहल


भायंदर-भाजपा नगरसेवक व स्थायी समिति सभापति एंड. रवि व्यास ने कोरोना जंग में छह माह का वेतन व भत्ता देनें का एलान किया है।उन्होंने सभी नगरसेवकों से अपील की कि संकट के समय मे श्रेय लेने की होड़, पब्लिसिटी की दरकिनार कर हर संभव मदद करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि मीरा भायंदर महानगरपालिका पर आर्थिक संकट बढ़नेवाला है,जिससे बाहर आने हम सके लगेगा। सरकार से विभिन्न स्तोत्र से मिलनेवाली वित्तीय सहायता में भी कटौती से इंकार नही किया जा सकता है।इसीलिए वे छह माह का वेतन और भत्ता दे रहे है। अन्य नगरसेवकों को भी अपनी इच्छानुसार वेतन देने चाहिए। साथ ही आयुक्त,उपायुक्त सहित अधिकारियों व कर्मचारियों को भी इसमें अपना सहयोग शीघ्र देना चाहिए।