मंदसौर। लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है, सोशल वर्क करना अच्छी बात है लेकिन मास्क लगाना अतिआवश्यक है। कोरोना सहायता कोष में ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान द्वारा दिये गए 31 हजार रुपये की सहायता करने वाले सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र है।
उक्त बात मंदसौर जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने कोरोना सेंटर डाईट कॉलेज में ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान द्वारा कोरोना सहायता राशि जमा करते समय कही। जलाधिकारी पुष्प ने सभी स्वयं सेवकों कोरोना महामारी से सावधान रहने और सेनेटाइजर, मास्क के उपयोग के साथ ही सोशल सिस्टेंस बनाये रखने की बात का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का आहवान संगठन के सदस्यों से किया।
ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजेश मालवीय ने बताया कि उक्त सहायत राशि कलेक्टर अध्यक्ष भरतीय रेडक्रास सोसायटी में जमा की गई। रेडक्रास के सचिव डिप्टी कलेक्टर संदीप शिवा सर ने संस्थान के सभी सहयोगी सदस्यों की प्रशंसा की।
कोरोना सहायता राशि जमा कराते समय संस्थान के संरक्षक वरिष्ठ डॉ.पी. डी पालीवाल, संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश मालवीय सरपंच मूंदड़ी, डायरेक्टर राधेश्याम मारू पत्रकार व ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान के चिकित्सा मित्र सक्रिय सदस्य मौजूद थे। यह जानकारी सस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय डांगी ने दी।
ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान म. प्र.
हेल्पलाइन -8839071468