जीवन को सकारात्मक उर्जा से भर दे पर चर्चा


फेसबुक पर आज लाइव
मुंबई -गुरु प्रव्म मिशन आज मंगलवार 29 अप्रेल को शाम 7.30 बजे एक साथ 3 सुप्रसिद्ध वक्ताओं के साथ आप के जीवन में से हताशा निराशा को दूर करने और  जीवन  को सकारात्मक ऊर्जा से भरने के लिए  फेसबुक पर लाइव सेमिनार का आयोजन कर रहा हैं।


मिशन के मुनि श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा.ने बताया कि 
मंगलवार29 अप्रेल शाम 7.30 बजे एक साथ तीन सुप्रसिद्ध वक्ता आपका मार्गदर्शन करेंगे। वक्ताओं में सिने अभिनेता  मनोज जोशी, सुप्रसिद्ध कवि, मंच संचालक शशीकांत यादव व सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार डाँ. अवनी व्यास का समावेश है। 


इसका आयोजन आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीस्वरजी (के सी) म.सा. के मार्गदर्शन में पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्यश्री प्रेमसूरीश्वरजी,म.सा. के 62 वें आचार्य पद ,.पूज्य गच्छाधिपति आ.श्री वि.कल्पजय सूरीश्वरजी म.सा. के 58वें  दीक्षा दिन 
एवं प.पू.मुनिराज श्री कुलरक्षीत विजयजी म.सा. के 12 वें दीक्षा दिन निमित्त किया गया है।


www. facebook. com/gurupremmission