करे राम सुरीस्वरजी की लाइव गुरुभक्ति


फेसबुक व यू ट्यूब पर सीधा प्रसारण


सूरत - परम पूज्य तपा गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय रामसूरीस्वरजी म.सा. का आज 70वां आचार्य पद दिन हैं।कोरोना महामारी के चलते परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेव सूरीस्वरजी म.सा., आचार्य श्री विजय मोक्ष रत्न सूरीस्वरजी के आशीर्वाद से अभय वाणी टीम की और से सूरी राम के समाधि स्थल से फ़ेसबुक व यु ट्यूब पर शाम 7.30 किया जाएगा। आप www.facebook.com/abhayvani पर जुड़ सकते है। संवेदना सुर हार्दिक शाह व संगीत की धूम अंकुर शाह मचाएंगे। ज्यादा से ज्यादा संख्या में इससे जुड़िये व समस्त विश्व के स्वस्थ रहने की मंगल कामना करिये।