कोंकण उपायुक्त ने  किया भोजन वितरण केंद्र का निरीक्षण


समीर मालपानी


मीरा भायंदर।कोरोना वायरस (कोविड19) के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लाॅकडाउन 1 और 2 के दरमियान मीरा भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों हेतु ओस्तवाल बिल्डर के चैयरमेन उमरावसिंह ओस्तवाल के सहयोग व राजस्थानी जैन संघ के कार्यकर्ताओं की मदद से हर रोज 10000 जरूरतमंद लोगों का भोजन ओस्तवाल बगीची में तैयार करने की व्यवस्था की गई है। वितरण केंद्र ओस्तवाल बगीची की साफ-सफाई,भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए 24 अप्रैल को श्री सबनीस उपायुक्त कोकण भवन,राजेंद्र थोटे,जिल्हा पुरवठा अधिकारी,ठाणे व तहसीदार देशमुख ने दौरा करते हुए यहां गयी सभी व्यवस्थाओ का जायजा लिया।बातचीत के दौरान उन्होंने कहाँ कि अच्छी व्यवस्थाए की गयी है और वे यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं। इसके लिए व्यवस्था के मुख्य सहयोगी उमरावसिंह ओस्तवाल और राजस्थानी जैन संघ के सक्रिय कार्यकर्ताओं में उपस्थित रहे महेंद्र कोठारी को धन्यवाद देते हुए मानव सेवा के इस नेक कार्य के लिए आभार माना।
ओस्तवाल बगीची में इस समय रोजाना 10000 जरूरतमंद लोगो के लिए दोनों समय के भोजन की व्यवस्था हैं। इसके अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ सिनेटाईजर, साबुन, मास्क आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी हैं।साथ ही सोशल डिस्टेंशिग एवं फिजिकल डिस्टेंशिग का पालन किया जा रहा है। ताकि कोरोना के संक्रमण एवं फैलाव से बचा जा सकें। अपने दौरे के दौरान आगन्तुक सभी अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंशिग का पालन करते हुये बगीची में भोजन भी किया। भोजन के बाद उन्होंने पूरी व्यवस्था के साथ भोजन की क्वालिटी की भी तारीफ करते हुए उसे लाजबाब और बेहतरीन बताते हुए कहा कि
लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद की मदद के लिए बढ़-चढ़कर सहायता करने के लिए उमरावसिंह ओस्तवाल और राजस्थानी जैन संघ के दिनेश चौधरी ,हरिसिंह नाहर और महेंद्र कोठारी का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया। इस  दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों से उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करते करवाते रहे।