कोरोना करवा रहा भगवान की ऑनलाइन भक्ति

शांता राजमल पोखरना के वर्षीतप की तपस्या के अनुमोदनार्थ ऑनलाइन चौबीसी का आयोजन
महिदपुर - नगर के धर्मनिष्ठ पोखरना परिवार की शांता राजमल पोखरना के द्वारा तेरह मास की वर्षीतप की तपस्या की गई जिसके निर्विघ्न पूर्ण होने पर पोखरना परिवार द्वारा वैश्विक महामारी कोविद 19 को देखते हुए  ऑनलाइन चौबीसी का आयोजन किया गया जिसमें सभी रिश्तेदारों एव स्वजनों को मोबाइल के द्वारा जोड़कर बहुत ही रचनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम के प्रारम्भ में लुभानी एव देशना पोखरना ने नवकार मन्त्र पर  नृत्य प्रस्तुति दी इसके पश्चात सभी रिश्तेदारों द्वारा एक एक कर तप अनुमोदना गीत प्रस्तुत किये गए वही तपस्वी शांता पोखरना के तप अनुमोदना करते हुए पुत्र राकेश मनीष आशीष एव पुत्र वधु  साधना ज्योति आरती द्वारा आकर्षक जैन  कव्वाली की प्रस्तुति दी गयी वही श्रेया एवम आतिशी पोखरना के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया । राजमल पोखरना परिवार की ओर से श्रेयांश एवम निधान पोखरना के द्वारा सभी स्वजनों का इस ऑनलाइन चोवीसी में जुड़ने के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी से घरों पर रहने की विनती की जिससे इस महामारी से बचा जा सके ।