कोरोना के इलाज हेतु राज्य में पुख्ता इंतजाम :-अशोक गहलोत


 मुख्यमंत्री की मीडिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग


जयपुर - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की व कोविड 19 पर जानकारी दी।


मॉडिफाइड लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जाएगी_


सभी हॉट स्पॉट पर ज्यादा से ज्यादा की जा रही है टेस्टिंग_


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा  कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मॉडिफाइड लॉकडाउन मेें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही से संक्रमण बढ़ सकता है। ऎसे में हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों की तकलीफें कम हों लेकिन साथ ही संक्रमण और बढ़ने का खतरा भी पैदा नहीं हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर के चारदीवारी सहित प्रदेश के हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाकर उन्हें पूरी तरह सील किया गया है और उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 


 गहलोत ने कहा कि सभी हॉट स्पॉट पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेस्टिंग की जा रही है। यही वजह है कि पॉजिटिव केस अधिक संख्या मेें सामने आ रहे हैं। इनमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा केस ऎसे होते हैं जिनमें लक्षण दिखाई नहीं देते और टेस्टिंग के बाद ही पॉजिटिव का पता चलता है।


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ज्यादा टेस्टिंग से पॉजिटिव मरीजों का पता शुरूआती दौर में ही चल जाता है और उनका इलाज भी संभव हो जाता है। साथ ही, दूसरों में संक्रमण फैलने से रोकने में भी मदद मिलती है। 


मुख्यमंत्री  ने कहा कि जयपुर की चारदीवारी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद नेगेटिव हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ 10 कोरोना मरीजों को ही आईसीयू में रखने की नौबत आई है और अन्य मरीजों को अभी आईसीयू की जरूरत नहीं है। 


मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने का कार्य पूरी मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है। प्रदेश में बड़े स्तर पर सैम्पल कलेक्शन, टेस्टिंग एवं इलाज की पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने क्वारेंटाइन किए गए लोगों से अपील की कि वे घबराए नहीं, उनके लिए सरकार ने क्वारेंटाइन सेंटर्स पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं ताकि उन्हें कोई तकलीफ नहीं हो।