महावीर फाउंडेशन कर रहा जरूरमंद परिवारों को सहयोग


रिंगनोद  -  मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में स्थित रिंगनोद गांव में कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन के चलते कई परिवारों पर संकट का समय है इसी को ध्यान में रखते हुए व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद नगर में महावीर फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद परिवारों को  राशन की व्यवस्था की जा रही है व नियमो का पालन करते हुए परिवारों के घर सामान पहुंचाया जा रहा है. इस कार्य मे संस्था के सरक्षक दिलीप दसेड़ा, सांसद प्रतिनिधि मनोज मेहता आदि द्वारा किये जा रहे हैं. मेहता ने साधर्मिकों को भी सहयोग करने की विनती जैन समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से की है.