बुद्धजीवियों की भी सलाह ले मनपा
भायंदर - शहर में 100 प्रतिशत लॉक डाउन अब 3 मई तक जारी रहेगा.28 अप्रेल को पूरी हो रही अवधि में कुछ छूट मिलने की उम्मीद थी,लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्ण लॉक डाउन को जारी रखने का फैसला लिया गया हैं.
सोमवार को इस संबंध में महापौर-आयुक्त की बैठक में लॉक डाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. भायंदर(वेस्ट) स्थित नगर भवन में हुई बैठक में विधायक प्रताप सरनाईक,विधायक गीता जैन, उप महापौर हसमुख गहलोत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पाटील, प्रशासनिक अधिकारी व सभी पार्टियों के गटनेता उपस्थित थे. वैसे महानगरपालिका राशन,दूध,सब्जियां, फल आदि वस्तुएं लोग ऑनलाइन बुकिंग कर होम डिलीवरी से करने पर है।बैठक में निजी डॉक्टरों के साथ कमिटी बनाने पर भी फैसला हुआ।यह समिति मनपा द्वारा चिकित्सा को लेकर लिए जाने वाले फैसलों में सलाहकार की भूमिका निभाएंगे।
वैसे लोगों ने अवधि बढ़ाये जाने के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि लंबे अंतराल से बाजार खोले जाने से एकसाथ भीड़ आती है जिससे बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। वैसे मनपा प्रशासन को स्थानीय समाजसेवियों, पत्रकार आदि बुद्धजीवियों को साथ लेकर भी एक कमिटी बनानी चाहिए ताकि समस्याओं से आसानी से निपटा जा सके।