पालघर की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के संत मिले राज्यपाल से

दोषियो को सजा देने की मांग


मुंबई - पालघर में  संतों की हत्या के मामले में विश्व हिंदू परिषद के  संतों ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात करके दोषी लोगों को सख्त सजा देने की मांग की। राजभवन में हुई इस मुलाकात में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के इन तीनों संत सदस्यों महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद महाराज, स्वामी शंकारानंद महाराज एवं स्वामी सुखदेवानंद महाराज ने भीड़ द्वारा निरपराध संतों की अमानवीय हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के आगामी एक्शन प्लान से भी राज्यपाल को अवगत कराया।