पुणे सराफ एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग


पुना- ज्वैलर्स के हितों के लिए वर्षों से कार्यरत पुणे सराफ एसोसिएशन ने कोरोना पिक्सीटो के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग प्रदान किया.यह राशि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आव्हान के बाद दी गई.
सराफ एसोसिएशन के अध्यक्ष फतेचंद रांका के नेतृत्व में 21 लाख का चेक पुना के डिविजनल कमिश्नर डॉ दीपक महिस्कर को सुपुर्द किया.उन्होंने संस्था का आभार माना व विश्वास व्यक्त किया कि संस्था आगे भी ऐसे कार्य जारी रखेगी.
इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव अमृत सोलंकी,कोषाध्यक्ष कुमारपाल सोलंकी, माणिकलाल बलदोटा,उगम गुंदेचा,कांतिलाल ओसवाल, फूलचंद ओसवाल, नेमीचंद कोरिमूथा,गौतम सोलंकी आदि गणमान्य उपस्थित थे.