संपूर्ण जैन समाज के लिए चारों संप्रदाय के गुरुभगवंतो  का एकसाथ प्रवचन


वर्षीतप तपस्वियों के लिए अनमोल अवसर


मुंबई - कोरोना महामारी के चलते हम उपाश्रय जाकर पूज्य गुरुभगवंतो के दर्शन नही कर सकते ना ही प्रवचन श्रवण कर सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए GURU PREM MISSION आपके लिए लाया है एक ऐतिहासिक  अवसर जिसमे आप घर बैठे चारों संप्रदायों के गुरू भगवंतों का प्रवचन सुन सकेंगे।


🔹गुरु प्रेम मिशन के मुनि कुलदर्शन विजयजी  म.सा. ने बताया कि देश विदेश में हज़ारों वर्षीतप के तपस्वी 13 महिने की विशिष्ट व आराधना पूर्वक तपस्या का पारणा करेंगे और सभी तपस्वीओ को गुरुभगवंतों के आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो व उन्हें तीर्थ स्थान की अनुभूति हो व गुरु भगवंतों की कमी महसूस ना हो इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।


उन्होंने बताया कि प्रवचन श्रेणी में श्वेतांबर मूर्तिपूजक संप्रदाय से पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभ सूरीस्वरजी म.सा.समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.,पद्म भूषण, प्रखर प्रवचनकार आचार्य श्री विजय रत्नसुंदर सूरीश्वरजी म.सा., श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासकआचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा.के अलावा स्थानकवासी संप्रदाय से श्रमण संघीय परम पूज्य


युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषीजी म.सा.,राष्ट्रसंत प.पू. श्री नम्र मुनिजी महाराज तथा दिगम्बर समुदाय से भारत गौरव श्री पुलक सागरजी म.सा. को श्रवण कर संकेंगे।