सरकार ले वित्तीय सलाहकारों से राय
भायंदर -केंद्र सरकार सभी सरकारी व गैर सरकारी बेंकों को एक दिन छोड़कर एक दिन शुरू रखे ।यह मांग शहर के युवा सीए वैभव भगेरिया ने की है।
उन्होने प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि लोग बेंकों में जाने के नाम पर भारी भीड़ करते हैं।इसलिए प्रशासन जिस तरह सब्जी आदि के बाजार हफ्ते में तीन दिन खोल रही है, उसी तरह बैंकों को भी एक दिन छोड़कर एक दिन शुरू रखा जाना चाहिए इससे काम करनेवाले बैंक कर्मचारियों को भी काम करने में सुरक्षा महसूस होगी और बैंकों में काम के नाम पर निकलनेवाली भीड़ काफी कम हो जाएगी।
उन्होंने कोरोना वायरस रोकने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किया जा रहै प्रयत्नों की प्रशंसा की व निवेदन किया कि सभी राज्य सरकारों को आर्थिक मुद्दों पर सीए सहित वित्तीय आर्थिक सलाहकारों से राय लेनी चाहिए। उन्होंने कहा सीए की राष्ट्र विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।वैभव ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन में कई सेक्टर्स जैसे बैंक,मेडिकल, हॉस्पिटल जैसी सुविधाओं को शुरू रखने की अनुमति दी है वैसे ही बैंको के अलावा कुछ सेक्टर्स को शुरू किया जा सकता है।सरकार द्वारा समय पर लिये गए निर्णयों के चलते विकसित देशों की तरह हमारे यहां स्थिति भयानक नही हुई है।उन्होंने लोगो से घरों में ही रहने की अपील की।वे इस संकट की घड़ी में लियो क्लब ऑफ भायंदर के माध्यम से अपनी टीम के साथ सेवा कार्य भी कर रहे है।वे इसके अध्यक्ष है।