उज्जैन के युवक की कोरोना से जयपुर में मौत

जयपुर में करते थे नोकरी


उज्जैन. क्षीरसागर कॉलोनी के रहने वाले अजय सोगानी की जयपुर (राजस्थान) में शनिवार को कोरोना से मौत हो गई। अजय वहां नौकरी करता था तथा पत्नी और दो बच्चों के साथ शास्त्रीनगर में जैन मंदिर के पास रहता था। बीमार होने पर उसे अस्पताल में दाखिल किया था। समाजसेवी जंबू जैन धवल के अनुसार मौत होने पर प्रशासन ने अंतिम संस्कार किया तथा पत्नी और बच्चों को दूर रखा। पत्नी और बच्चों को भी साथ नहीं रखा है। अजय क्षीरसागर निवासी स्व. नरेंद्र सोगानी के पुत्र थे। यहां केवल उनकी मां संतोषकुमारी रहती हैं। वे भी इन दिनों इंदौर में बेटी के यहां रह रही हैं। एक भाई कोटा में रहता है। शहर के दिगंबर जैन समाज में इस घटना से शोक है।