फ़ेसबुक और यु ट्यूब पर सीधा प्रसारण
मुंबई - कोरोना महामारी के चलते हम उपाश्रय जाकर पूज्य गुरुभगवंतो के दर्शन नही कर सकते ना ही प्रवचन श्रवण कर सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए GURU PREM MISSION आपके लिए लाया है एक ऐतिहासिक अवसर जिसमे आप घर बैठे चारों संप्रदायों के गुरू भगवंतों का प्रवचन सुन सकेंगे।
गुरु प्रेम मिशन के मुनि कुलदर्शन विजयजी म.सा. ने बताया कि प्रथम आयोजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद 2576वें शासन स्थापना दिन निमित्त 2 मई को फेसबुक व यु ट्यूब पर सुबह10.30 से दोपहर 12.30 तक इस आयोजन में श्वेतांबर मूर्तिपूजक संप्रदाय से साधर्मिक उद्धारक, प.पू.आ. श्री वि.
राजहंस सूरीश्वरजी म.सा.,श्री गुरुप्रेम आजीवनचरणोपासक प.पू.आ.,श्री वि.कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा.,ओजस्वी वक्ता प.पू. आचार्य श्री,विमलसागर सूरीश्वरजी म.सा.प्रवचनशीखर प.पू.आ.श्री वि.,महाबोधी सूरीश्वरजी म.सा.,दिगम्बर संप्रदाय से,राष्ट्रसंत १००८ पूज्य आचार्य,श्री प्रज्ञ सागरजी महाराज,स्थानकवासी संप्रदाय से,महाराष्ट्र प्रवर्तक प.पू.,श्री कुंदनऋषीजी महाराज मार्गदर्शन करेंगे।
शांति वल्लभ टाइम्स के दीपक आर जैन ने कहा कि 6/6 गुरुभगवंतो की ओजस्वी वाणी एक साथ सुनने का लाभ मिलना बहुत ही मुश्किल है. यह अवसर न चुंकें इसलिए ।आप भी जुड़े... औरो को भी जोड़ें।
Watch it Live On
https://www.facebook.com/GuruPremMission/