बड़े आयोजनों से दूर रहने के होंगे प्रयास
इंदौर :- मालव प्रदेश के सभी जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघो को श्री जैन मालवा संघ ने अपील की है कि समस्त श्रावक श्राविकागण देव गुरु धर्म की असीम कृपा से सपरिवार सकुशल होंगे। वर्तमान विपरीत परिस्थितियों में भी आप सभी की धर्म आराधना अच्छी चल रही होगी।
हमारे मालव प्रदेश में वर्तमान में करीब 200 250 साधु साध्वीजी भगवन्त भिन्न भिन्न संघो में विराजमान है।
इंदौर उज्जैन रतलाम जैसे संघो में जँहा कोरोना का रेड झोन घोषित है,वँहा विराजमान हे।
आने वाले समय मे छोटे छोटे संघ ही इस करोना से शीघ्र मुक्त हो जाएंगे ऐसा हमारा मानना है।
इन परिस्थितियों में हमारा परम कर्तव्य बनता है कि हमारे गुरु भगवंतों के चातुर्मास सुरक्षित स्थानों पर हमें करवाना चाहिए।
कई बार हम लोग छोटा संघ होने के कारण या आर्थिक रूप के कारण चातुर्मास नहीं करवा पाते हैं । इस महामारी के कारण हमको स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है की बिना किसी आडम्बर के आराधना-साधना वाला चातुर्मास करवा कर परम पूज्य साधुजी-साध्वी जी भगवंत की भक्ति करने का अवसर प्राप्त हुआ है । साथ ही नई पीढ़ी को सुसंस्कारीत करने के का लाभ मिलेगा ।
चातुर्मास 2020 पूर्ण रूप से बड़े आयोजन से मुक्त रख कर आत्म-शुद्धि वर्ष के रूप मे मनाने का आप ओर हम प्रयास करेंगे।
मालवा महासंघ एक सराहनीय पहल कर रहा है कि जिन संघो में अभी तक चातुर्मास तय नही हुए हैं और यदि कोई संघ चातुर्मास कराने की भावना रखते हो तो अपने संघ में चर्चा कर हमे सूचित करें ताकि कोई भी गुरु भगवन्त साधु अथवा साध्वीजी भगवन्त मालवा में चातुर्मास करेंगे तो आपके संघ को यह सुनहरा लाभ मिल सके।
आप निश्चिन्त रहे कि चातुर्मास2020 पूर्ण रूप से बड़े आयोजन से मुक्त रखने का आप ओर हम प्रयास करेंगे।
जिन संघो में चातुर्मास तय हो गए थे और वर्तमान परिस्थितियों के चलते निरस्त होकर नए म.सा. के चातुर्मास तय हो गए हो वे संघ भी सूचित करें।
साथ ही मालवा में विराजमान समस्त पूज्य गुरु भगवंतों से करबद्ध विनंती है कि आप भी अपने आगामी चातुर्मास की जानकारी हमें सूचित कर अनुग्रहित करे।यह संदेश आप अपने संघ के अग्रणी महानुभावों को जरूर से दिखावे। व संघ के प्रत्येक सदस्य को भेजे
🛕 श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ 🛕
सम्पर्क सूत्र 09414308595