" हम कथा सुनाते रामसूरि गुरुराज की,
सुने अभयवाणी में पूण्यकथा गुरुराम की "
सूरत :- गुरुराम यानि जिनशासन के ज्योतिर्धर, स्वाध्याय प्रेमी, सच्चारित्र चूड़ामणी, शास्त्र संरक्षक,ऐसे अगणित गुणो के स्वामी तपागच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री रामसुरीश्वरजी (डहेलावाला)महाराजा के 91 वें दीक्षा दिवस पर गुरुदेव के संस्मरणों को याद करने का अनूठा प्रयास अभय वाणी परिवार द्वारा किया गया है.
पालीताणा व शंखेश्वर तीर्थ विकास प्रेरक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री अभयदेव सूरीस्वरजी म.सा.,आचार्य श्री मोक्षरत्न सूरीस्वरजी म.सा. के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से रविवार 17 मई को शाम 7.30 बजे से अभय वाणी के फेसबुक व यूट्यूब चैनल पर "गुरु राम गुण वैभव"कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.मीतेश शाह ने बताया कि यह लाइव आयोजन बहुत अनूठा होगा,जिसमे गयरूदेव के गुणों को अलग तरह से जानेंगे।इस कार्यक्रम में विविध समुदाय के श्रावको, पंडितवर्यो, संगीतकारों, गुरुभक्तों द्वारा गुरु का गुणानुवाद किया
जायेगा.आपने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया होगा.
आचार्य मोक्षरत्न सूरीस्वरजी म.सा.ने कहा लॉकडाउन में इस कार्यक्रम के माध्यम से गुरुदेव के पास होने की अनुभूति करें व उनके गुणों को अपनाकर जीवन आगे बढ़े.इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा जुड़ें व जोड़ें.
👉आज ही अभयवाणी का फेसबुक पेज अने यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.
👉 https://facebook.com/Abhayvani
👉 www.youtube.com/c/abhayvani