हंसरत्न सूरीस्वरजी म.सा. का पारणा






परम पूज्य पद्मविभूषण सरस्वती लब्धि आचार्य गुरुदेव रत्नसुन्दर सूरीश्वरजी म.सा.की निश्रा में वीर तपस्वी आचार्य श्री हंसरत्न सूरीश्वरजी म.सा. ने 180 उपवास तप की तपस्या तीन बार,गुणरत्न संवतसर तप,और ना जाने कितनी छोटी मोटी तपस्या की है। जिनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है।ऐसे गुरुदेव का आज दी.24 मई रविवार को 95वे उपवास के पारणा भायखला के सेठ मोतिशा जैन चेरिटेबल देरासर ट्रस्ट में बडा ही हर्षोल्लास के साथ मे संपन हुआ। गुरुदेव को पारणा कराते हुये मिरा-भायंदर भाजपा जिल्हा उपाध्यक्ष भरत एन. कोठारी और युवा जैन संगीतकार अनिश राठौड़.