समाज मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुरू किया अखबार दीपक आर जैन / भायंदर
मूल महाराष्ट्र के जालना शहर के निवासी अजीम ताम्बोली मुंबई की चकाचोंध से प्रेरित होकर स्वप्न नगरी मुंबई में आ गए. जालना के स्कूल में पढाई के बाद हमेशा परिवार के मुख्य व्यवसाय से वे कुछ अलग करना चाहते थे. बचपन से लिखने के शौक ने उनका रुख पत्रकारिता की और मोड़ दिया. मुस्लिम समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से उन्होंने युवा सेक्युलर राज अखबार की शुरुवात की.वे कहते हैं की कुछ हादसों ने लोगों में हर मुस्लिम के छवि को ख़राब बना दिया हैं. लेकिन हर मुसलमान को आतंकवादी की नजरों से नहीं देखा जाना चाहिए. आज परिस्थिति ऐसी हैं की करता एक हैं और भुगतना सभीको पड़ रहा हैं.
मुसलमानों का अपराध की और रुख शिक्षित नहीं होना हैं. इस समाज में शिक्षा की कमी,बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या हैं. इसके वजह से युवाओं को राह भटकने में देर नहीं लगती. वे अपने अखबार के माध्यम से यही प्रयास कर रहे हैँ की समाज में शिक्षा को लेकर जाग्रति आये और समाज का हर बच्चा,युवा पढ़े लिखे. पढाई आज समय की जरुरत हैं जो आपको विकास की और ले जायेगा. सेक्युलर के माध्यम से वे सेक्युलरिजम का सन्देश भी दे रहे हैं. अजीम कहते हैं ली इस्लाम कभी आतां नहीं सिखाता. जेहाद के नाम पर आतंकिया गतिविधियों का में सख्त विरोध करता हूं और करता रहूंगा. गलत काम के खिलाफ आंदोलन को जेहाद कहा जा सकता हैं न की निर्दोष लोगों ली हत्या को जेहाद का नाम दिया जाना चाहिये. धार्मिक भावनाओं को भड़काना भी जेहाद नहीं हैं.
आप इतिहास उठकर देख लो छत्रपति शिवजी महाराज के कई सिपाशालार मुसलमान थे जिन्होंने मरते दम तक छत्रपति का साथ दिया. बड़ा दुःख होता हैं जब मुसलमान होने के नाम पर हमे कई बार नौकरी से क़ाबलियत होने के बाद भी वंचित रहना पड़ता हैं. कई इमारतों में हमे फ्लैट नहीं दिए जाते. में भाजपा शिवसेना की सरकार को तहेदिल से बधाई देना चाहूंगा की उसने मुस्लिम समुदाय को फ्लैट नहीं देनेवालों के खिलाफ कार्यवाई का फैसला लिया हैं. समाज की हर मुश्किलों को खत्म करने के प्रयास करूँगा फिर वो कोई भी समाज से हो. वे युवा मुस्लिमों को अपील करते हैं की वो शिक्षा को महत्व दे और किसी के बहकावे में आकर अपने जीवन को बर्बाद ना करे और नशे की लत से दूर रहे तभी हमारा विकास संभव हैं.
अपने अखबार और वाय एस आर यु ट्यूब चैनल के माध्यम से जनसमस्याओं को नियमित उठाते है.