हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन पहुंचा रहा भोजन

हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन डॉ जॉन सिरकर के मार्गदर्शन मैं भायंदर समीप उत्तन क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ीयों में काफी समय से कार्य कर रहे हैं.कोरोना महामारी के बाद से चल रहे लॉकडाउन के बाद से ही संस्था कार्यरत हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस कठिन घड़ी में बच्चों का ध्यान रखे और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाएं.सहयोग करने इच्छुक दानदाता 9987923843 with description "C-19 Food Relief" पर संपर्क करें.