जैसल पार्क चौपाटी पर भीड़ से रहवासी नाराज

 



समिति ने की मनपा प्रशासन से शिकायत :-


मीरा भायंदर :- मंगलवार सुबह से ही जैसल पार्क में पैदल और विभिन्न वाहनों द्वारा लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही थी जो जेसल पार्क चौपाटी की तरफ जा रही थी।


 हालांकि प्रशासन में कोई भी इस बारे में सही जानकारी देने की स्थिति में नहीं था, लेकिन पता लगा कि मीरा भयंदर से वसई स्टेशन ले जाने के लिए इस भारी भीड़ को जेसल पार्क चौपाटी पर जमा किया जा रहा है। जहां से उन्हें शाम को फालना स्टेशन के लिए रवाना किया जाएगा।


 जेसल पार्क क्षेत्र अभी तक पूरी तरह कोरोना वायरस संक्रमण विहीन है। ऐसे में यहां के लोगों के जीवन को संकट में डालते हुई यहां भीड़ इकट्ठी क्यों की गई?  चौपाटी से वसई स्टेशन जाने का कोई सीधा रास्ता भी नहीं है।


 इस संबंध में जैसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति द्वारा मीरा भायंदर मनपा की महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले और आयुक्त को एक पत्र सौंपा गया। पत्र में यह भी लिखा गया जिस प्रकार मीरा भायंदर में यह घोषणा की जा रही थी कि जिसे भी राजस्थान में फालना स्टेशन जाना हो वह जैसल पर चौपाटी पहुंचे,  यह प्रशासन की अव्यवस्था को बता रहा था। उल्लेखनीय है कि जाने वालों की  चिकित्सा रिपोर्ट लेकर, उनसे फॉर्म भरवा कर पंजीकरण किया गया था। फिर घोषणा करके किसी के भी पहुंचने की बात कैसी हुई ?


 महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले और उपमहापौर हंसमुख गहलोत ने भी इस अव्यवस्था पर रोष व्यक्त करते हुए इस संबंध में समुचित जानकारी न मिलने की बात कही।


 जैसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति द्वारा मीरा भायंदर मनपा की महापौर श्रीमती ज्योत्सना हंसना ले और आयुक्त को इस मामले की जांच किए जाने और भविष्य में ऐसी अव्यवस्था न हो इसके लिए समुचित कदम उठाए जाने का अनुरोध किया है।