जीवन का व्यक्तित्व हमारे विचारों से बनता हैं :- राधेश्याम मौर्य



बच्चों को अपना निर्णय स्वयं लेने दे


भायंदर-जैसे हमारे विचार होते हे ,वैसे ही हमारा जीवन और व्यक्तित्व बनता हे। सफलता पाने के लिए अपना लक्ष्य तय कर काम करे तो असफलता कभी आपके समक्ष नहीं आयेगी. आगे बढ़ने के लिये सपने ऐसे देखे जो आपको सोने ना दे. रामायण,कुरान,बाइबल सभी यही कहते हे कि जब हम किसी भी भगवान को याद करते हे तो हमारे भीतर उनका पूरा चित्र उभर आता है. महावीर और बुद्ध अपनी अहिंसा की ताकत के लिये मन प्राण से खड़े हो जाते हे तो राम मर्यादा के साथ तो कृष्ण न्याय के साथखड़े नजर आते है. इसी तरह हमारी सफलता इसी पर निर्भर हे की हम उस कार्य के को पूर्ण करने हेतू हममे कितना आत्मविश्वास है.




उपरोक्त विचार लाइफ चेंजिंग सेमिनार के माध्यम से लोगो के जीवन मैं रोशनी लानेवाले लायन राधेश्याम मौर्य ने विभिन्न विषयों पर चर्चा व्यक्त करते हुए कहा की  पद्मश्री,अरुणिता सिन्हा,धीरूभाई अम्बानी,अमिताभ बच्चन,फुटबॉल प्लेयर रोनाल्डो,बिहार के आय. ए. एस अधिकारी इंद्रजीत सहित अनेक लोगों से पढ़नेवालों को ही नहीं बल्कि माता पिता को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने बच्चो को प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने कहा किस तरह उन्होंने असफलता को मात देकर सफलता के झंडे गाडे.इसका मतलब यह बिलकुल नहीं की हम बच्चो से उनके जैसी ही अपेक्षा रखे. बच्चों को स्वतंत्रता जरूर दें लेकिन उस पर हमारी नजर रहे की वो कही गलत रह पर नहीं जा रहा हैं और आपकी स्वतंत्रता को गलत तरीके से नहीं उपयोग कर रहा है.उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कारों का निर्माण करना और प्राप्त संस्कारों को और मजबूत बनाना समय की आवश्यकता है.




मोर्य ने कहा की नक़ल अकाल से होती हैं. पश्चिम के लोग जिस तरह हमारी अच्छी चीजो का अनुसरण कर उसे अपनाते हैं वैसे ही हमे भी पश्चिम से अच्छी चीजों का अनुसरण करना होगा जो हमारा जीवन बदल दे. पालकवर्ग भी बच्चे की जिसमे रूचि हैं उसमे ढालने का प्रयास करें. उन्होंने कहा की अपेक्षा बच्चे से ऐसी रखे की वह उसके लिए बोज न बन जये. 




मौर्य ने कहा की बच्चो को उनके अनुसार चलने देंगे तो पढाई बोज ना होकर खेल की तरह होगी।मौके पर चोका मारना सफलता का प्रतीक है. आये मौके को जीवन मे कभी छोड़े नहीं। मौर्या ने कहा की जो व्यक्ति हार से नहीं डरता वो जल्दी सफलता पाता है. उन्होंने कहा की उपलब्धि उन लोगो ने हासिल कि जो जीयन मे कभी थके नही,हताश नहीं हुए. जिन्होंने अपना काम हर जटिल से जटिल परिस्थिति मे जारी रखा. जब आप कुछ करने की सोच लेते हे तब आप महानता की और बढ़ते है. लक्ष्य और मानवीय हिट की भावना से जो कॅया करते है उनका नाम एवं किर्ति संसार मे सदियों तक चलती है. युगों युगों तक याद की जाती है.ज्ञात हो युथ फोरम के सहयोग से हर माह लाइफ चेंजिंग सेमिनार का आयोजन करते हैं,और अब तक २० से ज्यादा सेमिनार उनके आरपीएफ,सी. ए.,डॉक्टर्स,वरिष्ठ नागरिक,कॉलेज विद्द्यार्थी,महिलाओं के अलावा विभिन्न स्कूलों मैं हो चुके हैं.