पांच पुस्तकें लिखी है एंड सचिन नाईक ने
भायंदर-बचपन से ही इतिहास,भूगोल आदि किताबों में युरोप के बारे में पढ़ते आया था और तब से इच्छा थी की युरोप के देशों का भ्रमण करूंगा. सपना सच होने के बाद और युरोप के देशों का भ्रमण करने के बाद किस तरह यहां के लोगों ने इतिहास को संजोकर रखा हैं यह अपने लोगों तक पहुंचे इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर इसे पुस्तकों का आकार दिया है.
युवा लेखक व पेशे से वकील एंड सचिन नाईक ने भरारी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अपनी पुस्तक 'कलात्मक युरोप' व 'पोएटिक जर्नी ऑफ़ कनाडा' व अन्य पुस्तकों के प्रकाशन के बाद दिए साक्षात्कार में सचिन कहते है की युरोपीयन देशों में उन्हें बहुत अच्छे अनुभव हुए और अपनी विरासत तथा कला के प्रति उनके प्रेम को देखकर आश्चर्य चकित था की किस तरह लोगों ने अपनी विरासतों को संजोया हैं. उन्होंने बताया की रोम में विरासतन इमारतों के आसपास बैठकर कलाकार उसकी पेंटिंग बनाते हैं और पर्यटक उसे खुशी खुशी खरीदते हैं. यह देखकर मुझे जो अनुभूति हुई की ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी सभी को मिले इसी उद्देश्य से उसे कविता का स्वरूप देकर क़िताबों का स्वरूप दे रहें है.
वे कहते है कि यह कविताएं इतिहास को दुनिया तक पहुंचाने का छोटा सा प्रयास हैं. कैनेडा के प्राकृतिक सौन्दर्य को उन्होंने कविता के रूप में लोगो तक पहुचाने का प्रयत्न हैं.उन्होंने कहा की लोग इतिहास से परिचित हो और उन्हें मार्गदर्शन मिले इसीलिए उन्होंने इसे लिखा. यह उनकी प्रथम पुस्तक हैं,जिसकी प्रस्तावना प्रसिद्द साहित्यकार लता गुठे ने लिखी हैं.
उनकी प्रथम किताब का विमोचन स्कूल के अध्यक्ष एंड. डी बी. पाटिल व भायंदर केलवणी मंडल के के के. गुप्ता व समाजसेवी अतुल सोनावाला ने किया था . कार्यक्रम में देव मेडम व कवली मेडम ने भी अपने विचार रखे थे . इसके अलावा सचिन ने ब्यूटीफूलजर्नी ऑफ कनाडा व स्विट्ज़रलैंड इन पोएटिक वे भी छप चुकी हैं।इन किताबों के लिए इन देशों के उच्चायुक्त भी उनकी प्रशंसा कर चुके हैं. उनकी पांचवी किताब भी प्रकाशन की और अग्रसर हैं.यह पुस्तक भी दुनिया के ऐतिहासिक स्तम्भो पर आधारित हैं।
वे कहते है कि बड़े दुख की बात है आज पढ़ने के प्रति लोगों की रुचि कम हो रही हैं. पढ़ने से आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे. पढ़ना एक तरह से कसरत का भी काम करता हैं. दिन में एक घंटा पढ़ने की आदत अवश्य रखे. आगे चलकर संभव हुआ तो सेरामिक आर्ट के माध्यम से इतिहास को एक ही जगह संजोने का प्रयास करेंगे.