कोरोना वॉरियर्स को सलाम,सरकार को सहयोग करें :- अतुल गोयल

देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका 
मुंबई


कोरोना वॉरियर्स को दिल से सलाम.इस संकट की घड़ी में वो जो काम कर रहे हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समय रहते जरूरी निर्णय नहीं लिये होते तो देश मे कोरोना महामारी की स्थिति भयावह होती इसमें कोई शक नही। दुनियाभर की हालत हम देख ही रहे है. संपन्न देशों में संसाधनों के बाद भी कई देशों में लाखों में लोग मरे.


उपरोक्त विचार  युथ फोरम के उपाध्यक्ष अतुल गोयल ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए व्यक्त किये.उन्होने कहा निश्चित ही देश पर संकट का समय है,परंतु हिम्मत और धैर्य से बड़ी से बड़ी समस्या को आसान किया जा सकता है।जापान इसका उदाहरण है. इस देश ने तो हमसे भी बुरा समय देखा। लेकिन उनकी  एकजुटता की बदौलत अपने विकास कार्यों से उसने दुनिया की बोलती बंद कर दी.अब सरकार को छोटे व माध्यम उधोगो को बढ़ावा देना चाहिए व ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे लोगो को स्वावलंबी बनाना चाहिए इससे हमें दूसरे देशों पर कम निर्भर रहना पड़ेगा.


गोयल कहते है कि यूवा किसी भी देश के रीढ़ की हड्डी है. देश बनाने में युवाओं की मुख्य भूमिका होती हैं. देश का भविष्य युवाओं द्वारा ही सूंदर बनता हैं. भारत तो युवाओं का ही देश हैंऔर जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा युवा वर्ग का हैं. देश को आजादी दिलाने मे भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस,शहीद भगतसिंह,चंद्रशेखर आजाद जैसे कई युवाओं के योगदान को भूले नहीं भुलाया जा सकता.सरकार को हर काम मेरिट अनुसार करना चाहिए.


 उन्होंने कहा की आज के युवा को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और भारत को विकासशील से विकसित देश बनाने के लिए उसे सामाजिक,आर्थिक,राजनैतिक,प्रशासनिक सभी विषयों में रूचि लेनी होगी. उन्होंने कहा की स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 'युवा राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है '.उन्होंने युवाओं को हमेशा बढ़ावा दिया और उनके  विचार हमे आज भी प्रभावित करते हैं. आज भी कई युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं.
अतुल गोयल ने कहा देश के विकास के लिए पढ़े लिखे युवाओं को राजनीति में भी रूचि लेनी होगी.देश को स्वच्छ रखना,भ्रष्टाचार,टैक्स,आदि के प्रति खुद जगरूक रहे व लोगों को भी जागरूक रखना होगा.उन्होंने कहा की हर व्यक्ति के अनुभवों का देश के विकास या अन्य कार्यों में उपयोग होना चाहिए. अनुभव की कमी बताकर किसी के भी विचारों या अनुभवों को दबाया नहीं जाना चाहिए.


गोयल ने कहा की आज सोशल मीडिया की वजह से लोग अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और प्रसाशन भी इसकी वजह से गंभीर हुआ हैं जो एक अच्छी शुरुवात हैं.अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन से देश सशक्त बनेगा,बेरोजगारी,आरक्षण जैसी समस्याएं हल होगी.उन्होंने कहा नशे के खिलाफ व्यापक जन जाग्रति,भारतीय संस्कृति,संस्कारों का प्रचार प्रसार,महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना समय की आवश्यकता हैं और हर व्यक्ति को इसमें भूमिका निभानी होगी.संयम और अनुशासन सफलता की कुंजी हैं.ज्ञात हो युथ फोरम,लायंस आदि संस्थाओं द्वारा अतुल गोयल को सम्मानित किया जा चूका हैं.