लॉकडाऊन" में मूक प्राणियों से "दोस्ती" निभा रहे "मोजेस चिनप्पा"


300 से अधिक स्ट्रीट डॉग्स को प्रतिदिन दे रहे भोजन


विनोद मिश्रा / मीरा - भाइंदर


भायंदर - कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इसके नियंत्रण के लिए सर्वत्र लागू की गई "लॉकडाऊन" व संचारबन्दी में घरों में कैद होकर इंसान तो किसी तरह अपना उदर निर्वाह कर ले रहा है, लेकिन इंसानों के जीवन पर ही अवलंबित सड़कों पर घूमने वाले पशु पक्षियों का बहुत ही बुरा हाल है। जो पशु-पक्षी प्रेमी पहले इनके लिए भोजन की व्यवस्था करते थे। वे अधिकांश लॉकडाऊन की वजह से अपनी सेवा नही दे पा रहे हैं।


पशु- पक्षियों के इस कठिन घड़ी में " मोजेस चिनप्पा" इनसे अपनी दोस्ती का फर्ज निभा रहे हैं। मोजेस मीरारोड के वार्ड क्रमांक १८ के शिवसेना शाखा प्रमुख हैं। इनकी पहचान कट्टर शिवसैनिक के साथ -साथ एक प्राणी प्रेमी के रूप में भी हैं। 


मोजेस बताते हैं कि इस लॉकडाऊन की वजह से सड़क पर घुमने वाले लावारिस पशु - पक्षियों को खाने पीने की बहुत दिक्कत देखी जा रही थी। इनकी परेशानी को देखते हुए मोजेस ने मीरा रोड पूर्व के सीने मैक्स परिसर से लेकर घोडबंदर तक के परिसर में सड़कों पर घुमने वाले स्ट्रीट डॉग्स व अन्य पशुओं के लिए भोजन की व्यवस्था करना शुरू किया।२२ मार्च से अब तक लगातार मोजेस प्रतिदिन शाम को अपनी गाड़ी में बिस्किट, चावल, चिकन, अनाज, पानी आदि लेकर निकलते हैं। उन्हें कहीं भी इस तरह के लावारिस मूक प्राणी सड़को पर घूमते दिखाई देते हैं। तो वे रुक कर उन्हें भोजन पानी देते हैं। इस तरह से वे प्रतिदिन करीब ३०० से अधिक मूक प्राणियों का पेट भरकर उनसे दोस्ती निभाते हैं। इतना ही नही तो उन्होंने अपने घर के पास ही कबूतर और अन्य पक्षियों के लिए एक बसेरा बना दिया है। जहां सैकड़ो की संख्या में पक्षी आकर दान चुगते हैं।


इसके साथ ही मूक प्राणियों की देखरेख करने वाली पीपल विथ पॉज़ एंड विंग्स" नामक संस्था को भी अन्न, बिस्किट व अनुदान आदि की पूर्ति भी करते हैं। मोजेस की इस कार्य की सराहना व प्रशंसा की जा रही है। मोजेस जैसे कई अन्य व्यक्ति भी हैं जो इस प्रकार से मूक प्राणियों को अपनी सेवा दे रहे हैं। मोजेस चिनप्पा का कहना है कि ऐसे विपदा की घड़ी में सभी लोगों को अपने आस पास के मूक प्राणियों व पक्षियों का ख्याल रखना चाहिए। वे भी प्रकृति प्रदत्त हमारे अभिन्न अंग हैं।