मानवता और जीवदया की ओर नाकोडा दरबार के प्रयत्न
मुंबई- कौराना जैसी वैश्विक महामारी के समय पूरे भारत मे लाॅकडाउन की स्थिति के चलते सडको पर कोई नही था, अगर कोई दिख रहा था तो बेसहारा परिवार, जिनके रहने कि न तो छत है और आज की परिस्थिती मे खाने-पीने का भी कोइ अता-पता नहीं, तो भूखे -प्यासे सडको के किनारे फूटपाथ पर सोए हुए मानव मात्र के लिए चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दिनाँक 26,मार्च 2020से नाकोडा दरबार (मण्डल) लालबाग ने जो कदम उठाये है वो दिनाँक 26अप्रैल 2020 तक भैरूदादा की दिव्य कृपाऔर राष्ट्र संत आचार्यश्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा और आशीर्वाद से जन सहयोग से सम्पन्न हुये .
अध्यक्ष मनोज शोभावत,मंत्री नवरत्न धोका,राजेश जैन ,अरविंद जैन,तरुण पोरवाल ,सचिन जैन, रंजीत जैन और विनय शोभावत,रिची शोभावत दिनेक शोभावत, ने हाॅस्पीटल,एवं मुम्बई के आसपास के क्षेत्र माटुंगा से चर्चगेट तक दो काफिला बनाकर सुबह से शाम जरूरतमंद को निःशुल्क पूरी-सब्जी-फुलाव के पैकेट,इटली चटनी और पानी की बोतल का वितरण किया ताकि इस आपातकाल मे कोई भूखा न सोए !! इस मानवता के कार्य मे हमारे मण्डल से डोंगरी में भी टिफ़िन व्यवस्था का भी लाभ मिला,साथ ही साथ भांडुप में भी सुबह शाम का भोजन वितरण का लाभ मिला एवं राशन भराने का भी लाभ मिला. प्रतिदिन मुकपशुओ को जीवदया का भी लाभ मिला.
इस मानवता और जीवदया के कार्य के लिए नाकोडा दरबार (मण्डल) लालबाग के साथ बहुत से पुण्यशालियों ने अपनी राशि लिखवाकर,सेवा देकर सहभागी बनने का लाभ लिया इसके लिए सभी दानदाताओं का आभार माना और कहा की इसी वजह से मानवता और जीवदया के कार्य निरंतर प्रतिदिन सम्पन्न हुए. शोभावत ने कहा की अपने लिए तो सभी जीते औरो के लिए जीना ही जीना है मानवता और जीवदया ही सच्चा गहना हैं.