महावीर मानव सेवा द्वारा फेसबुक लाइव भक्ति


फेसबुक लाईव भक्ति में युवा सिंगर ने मचाई धूम


मुंबई :-महावीर मानवसेवा ग्रुप मुंबई और लॉकडाऊन भक्ति कमिटी द्वारा आयोजित फेसबुक लाईव भक्ति निरंतर राष्ट्रीय,अंतराष्ट्रीय संगीतकारों एवं सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा रोज अलग-अलग दिन अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर हजारों भक्तों को  प्रभु भक्ति में झूमा रहे हैं।
उसी कड़ी मे सोमवार दिनांक 11 मई को 28 वी फेसबुक लाईव भक्ति में युवा सिंगर जिम्मीभाई सुरत ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर सभी भक्तों को प्रभु भक्ति से सराबोर कर दिया। लाईव भक्ति में हजारों भक्तों ने शेयर के साथ अपने सुंदर-सुंदर वियु और कमेन्टस भी दिये। इस भक्ति में ग्रुप  सदस्यों के अलावा लॉकडाउन  कमिटी के साथ जैन समाज के अनेक सुप्रसिद्ध संगीतकार,गायक,मंच संचालक,हास्य कवि,अनेकांत मंड़ल,अनेकांत मंड़ल के पदाधिकारी-ट्रस्टीगण,अनेक समाजसेवी,जीवदया प्रेमी,हजारों भक्तों ने इसका खूब आनंद लिया।और 2600 कमेंट आए।
विक्रम कुशलराजजी सुराणा ने सभी भक्तों  को भक्ति से जुड़ने हेतु आभार माना है।