मीरा भायंदर में 17 मई तक 100 प्रतिशत लॉकडाउन


झोपड़पट्टियों में कोरोना चिंता का विषय



भायंदर :- मीरा- भायंदर में फिर 100 प्रतिशत लॉकडाउन का आदेश मीरा- भायंदर महानगरपालिका आयुक्त ने दिए हैं.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शायद यह निर्णय लिया गया है.यह बंद 17 मई तक रहेगा.नागरिकों द्वारा नियमों का भी पालन नही होने के कारण प्रशासन कठोर निर्णय उठाने को बाध्य है।
नए आदेश के अनुसार किराना दुकानें पूर्णत बंद रहेगी.दूध की डेरी सुबह 7 से 11 बजे तक,दवाई की दुकानें सुबह 9 से रात 9 बजे तक शुरू रहेगी. पंचर ,ए सी ,फ्रीज 
रिपेरिंग, झेरॉक्स,गॅरेज  स्टेशनरी , हार्डवेअर इलेक्ट्रिक दुकाने  पूर्णतःबंद रहेगी. भाजी मार्किट पूरी तरह बंद रहेंगे.होम डिलीवरी  सुबह 9 से  रात 11 बजे तक कर संकेंगे. पिछले चार दिनों में शहर में 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमण मरीज मील है.
 कोरोना ने मीरा भायंदर के लगभग सभी हिस्सों को प्रभावित किया है,लेकिन झोपड़पट्टियां इससे बची हुई थी.परंतु पिछले 10 दिनों के आंकड़े देखेंगे तो इसने अब झोपड़पट्टी में पैर पसारने शुरू कर दिए है,जो गंभीर चिंता का विषय है.आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने कहा कि झोपड़पट्टियों में इसका फैलाव न हो इसकेलिए प्रतिबंधात्मक उपाय किये गए है,जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं.