जांच के बिना बिल्डिंग प्रवेश की अनुमति ना दें
भायंदर:-मिरा-भाईंदर महानगरपालिका के मा.आयुक्त द्वारा निकाले गए आज दिनांक 15.05.2020 के नये आदेशानुसार सभी बिल्डिंग, सोसाइटी, चाल, के चैयरमेन/सेक्रेटरी व पदाधिकारियों के लिए निर्देश है कि, मिरा-भाईंदर शहर के बाहर से जो भी व्यक्ति आपके बिल्डिंग/सोसायटी में अपने घर आते है उन्हें मिरा-भाईंदर महानगरपालिका के आरोग्य केन्द्र" से जांच (Medical Check-up) करवाना अनिवार्य (Compulsory) है.
मनपा के आरोग्य केंद्र द्वारा मेडिकल जांच के बिना उन्हें बिल्डिंग में प्रवेश देने की अनुमति नही है.
मिरा-भाईंदर मनपा के आरोग्य केन्द्रों की सूची व समय:
सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक (छुट्टी का दिन छोड़कर) निचे दिए गए आरोग्य केंद्र में से अपने नज़दीकी केंद्र में जाकर अपनी मेडिकल जांच करवा सकते है
1)उत्तन आरोग्य केंद्र - उत्तन नाका, मोठा गांव, भाईंदर (पश्चिम).
2)भाईंदर पश्चिम आरोग्य केंद्र - भाईंदर वेस्ट पोलीस स्टेशन के पास, भाईंदर (पश्चिम).
3)विनायक नगर आरोग्य केंद्र - विनायक नगर समाज मंदिर, भाईंदर (पश्चिम).
4)गणेश देवल नगर आरोग्य केंद्र - शिवसेना गल्ली, भाईंदर (पश्चिम).
5)बंदरवाड़ी आरोग्य केंद्र - बस डिपो के पास, बंदरवाडी मनपा स्कूल, भाईंदर (पूर्व).
6)नवघर आरोग्य केंद्र - हनुमान मंदिर के पास, नवघर मनपा स्कूल, भाईंदर (पूर्व).
7)मिरा-रोड आरोग्य केंद्र - वोकार्ड हॉस्पिटल के पास, भारती पार्क, मिरा-रोड पूर्व.
8)आइडियल पार्क आरोग्य केंद्र - सेवन इलेवन स्कूल के पास, दीपक हॉस्पिटल रोड, मिरा-रोड (पूर्व)
9)पेणकरपाड़ा आरोग्य केंद्र - मनपा स्कूल, शंकर मंदिर के पास, पेणकरपाड़ा,मिरा-रोड (पूर्व)
10)काशिगाव आरोग्य केंद्र - उर्दू व मराठी स्कूल, काशिगांव.
11)भा.इंदिरा गांधी रुग्णालय - पुनम सागर, मिरा-रोड (पूर्व)
शाम 4 बजे से सुबह 9 बजे तक (रविवार व छुट्टी के दिन 24 घंटे) नीचे दिए गए पत्ते पर जाकर अपना मेडिकल जांच करवा सकते है
👇
● अलगिकरण कक्ष (Quarantine Cell), रेंटल बिल्डिंग, फेस-16, न्यू गोल्डेन नेस्ट, स्पोर्ट काम्प्लेक्स के सामने, भाईंदर (पूर्व).
आयुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन करना अनिवार्य है, आदेश का पालन ना करने पर दोषी पर Covid-19 के नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
आप सभी से निवेदन है सभी नियमों का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग करें,
#स्वस्थ_रहे, सुरक्षित_रहे, घर पर_ रहे