कुल मामले 265 ,अब तक 07 की मौत
समीर मालपानी
भायंदर :- मीरा भायंदर महानगरपालिका की ओर से जारी जानकारी अनुसार मीरा भायंदर में कोरोना संक्रमण के आज बुधवार 13 मई को 3 नए केस सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 265 हो गई है,जबकि इससे मरने वालों की संख्या 7 है। बतौर जानकारी अब तक 162 लोग ठीक होकर घर गए हैं। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 96 है। वहीं,कोरोना टेस्ट की संख्या मनपा की ओर से जारी की जा रही जानकारी में तीन दिनों से नहीं दर्शायी जा रही हैं। तीन दिनों पहले जारी हुई जानकारी में कुल 1472 टेस्ट हुए थे,जो मनपा क्षेत्र की आबादी के लिहाज से काफी कम है। दूसरी ओर मनपा क्षेत्र में ऐक्टिव केस 96 हैं जबकि डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है।मीरा भायंदर मनपा क्षेत्र कोरोना वायरस रिकवरी रेट 61 %और मृत्यु दर 2.64 % के लिहाज से मनपा परिसर में कोरोना रिकवरी की दर ऊंची और मृत्यु दर कम है। ये आंकड़े क्षेत्र की जनता को कोरोना कहर में राहत देने जैसे है।