मीरा - भायंदर में कोरोना के 21 नए मामले


कुल मामले 286 ,अब तक 07 की मौत


झोपड़पट्टियों में फैलना चिंता का विषय


भायंदर :- मीरा भायंदर महानगरपालिका की ओर से जारी जानकारी अनुसार मीरा भायंदर में कोरोना संक्रमण के आज गुरुवार 14 मई को 21 नए केस सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 286 हो गई है,जबकि इससे मरने वालों की संख्या 7 है। बतौर जानकारी  अब तक 172 लोग ठीक होकर घर गए हैं। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 107 है। वहीं,कोरोना टेस्ट की संख्या मनपा की ओर से जारी की जा रही जानकारी में तीन दिनों से नहीं दर्शायी जा रही हैं।  दूसरी ओर  मनपा क्षेत्र में ऐक्टिव केस 107 हैं,जबकि डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है।मीरा भायंदर झोपड़पट्टियों में कोरोना का बढ़ना अत्यंत चिंता का विषय हैं। आज 11 कोरोना संक्रमण मरीज गणेश देवल नागरसे है। तीन भायंदर (ईस्ट) तथा 7 मीरारोड के है।
पुलिस प्रशासन को अब इन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ानी चाहिए व सादी वर्दी में हर घंटे अधिकारियों को जाना चाहिए जिससे भीड़ एकत्रित नहीं होगी।साथ ही प्रशासन, पुलिस और राजनीतिज्ञों का तालमेल बैठाने होगा। कड़क नियमो के साथ दंड वसूला गया तो भी काफी असर होगा।


घर पर रहे - सुरक्षित रहे


Together We Can