मोसंबी और संतरा के फसल पर दी जानकारी


सोमवार, दिनांक  11 मे 2020 - सुबह. 11.00 बजे किसान भाईयो के लिए हिंदी भाषा में मोसंबी और संत्रा फसल ,  पर लाईव वेबीनार का आयोजन  किया गया।


 वेबिनार में  के बी पाटील , वरिष्ठ उद्यानिकी तज्ञ.तथा उपाध्यक्ष (टिश्यू विपणन) जैन इरिगेशन सिस्टिम्स लि., जलगांव ने मार्गदर्शन किया। इस वेबिनार में विश्व मे सित्रस (Orange) की खेती, जैन स्वीट ऑरेंज भविष्य का माईल स्टोन ऑरेंज की टपक सिंचाई एवं फर्टीगेशान, देश की सबसे बेस्ट जैन  हायटेक नर्सरी, पौध का निर्माण, फायटॉप थोरा रोग मॅनेजमेंट, कॅंकर और ग्रीनिंग रोग व्यवस्थापन ,स्पेशल हॉर्टी कल्चर ऑपरेशन  कीड व्यवस्थापन, सित्रस(ऑरेंज)  प्रोसेसिंग आदि विषयों 
इस महत्वपूर्ण फसल पर विस्तृत मार्गदर्शन किया गया।