निस्वार्थ सेवा भाव कामयाबी का मंत्र :- ज्योत्सना हसनाले


महापौर ने संस्थाओं का आभार माना


प्रमोद तिवारी ने कहा अच्छी पहल, युथ फोरम सम्मानित


भायंदर :- कोरोना माहमारी के चलते लॉकडाउन में सामाजिक संस्थाओं द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.आज सामाजिक कार्यकर्ता व संस्थाओं के बदौलत जरूरतमंदों को खाना, पानी,अनाज आदि मिल रहा है.
उपरोक्त विचार मीरा भायंदर की महापौर ज्योत्स्ना हसनाले ने व्यक्त किये. महापौर कार्यालय में लोक डाउन में काम कर रही संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र  देने के बाद बोल रही थी. उन्होंने कहा कई लोगों ने व्यक्तिगत तरह से व कई संस्थाओं ने सरहानीय काम किया हैं.महापौर ने कहा सेवा भाव ही मनुष्य की पहचान बनाती है और उसकी मेहनत चमकाती है। सेवाभाव हमारे लिए आत्मसंतोष का वाहक ही नहीं बनता बल्कि संपर्क में आने वाले लोगों के बीच भी अच्छाई के संदेश को स्वत: उजागर करते हुए समाज को नई दिशा व दशा देने का काम करता है।
इस अवसर पर उन्होंने समाजसेवी प्रमोद तिवारी, युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), यूनाइटेड   इंडिया   कंज्यूमर एसोसिएशन (सूंदर कोनार,राहुल यादव),सोशल आर्गेनाईजेशन अपॉन लाइफ आदि संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र दिए.


कार्यक्रम में उप महापौर हसमुख गहलोत,पूर्व महापौर डिंपल मेहता भी उपस्थित थी.फोरम के प्रमोद तिवारी व अध्यक्ष ने महापौर का आभार माना व कहा कि यह बहुत अच्छी पहल हैं,इससे संस्थाओं के काम करने का उत्साह बढ़ता हैं.