पचास पत्रकारों को बांटा गया "कोरोना बचाव किट "
भायंदर :- ज्ञात हो कि, " कोरोना महामारी-19 " के चलते पूरी दुनियां-देश चपेट में है। लाखों लोगों की मौत ही चुकी है। करोड़ों ग्रस्त हैं। इस भयानक महामारी ने लोगों के साथ - साथ अपना फर्ज़ निभा रहे प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों , सफाई कामगारों , पुलिस वालों के साथ-साथ पत्रकारों को भी निशाना बनाया। अनगिनत पुलिस महकमे के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग , पत्रकार मित्र " कोरोना पॉजिटिव " हो गए और मौत के मुंह मे समा गए। पूरी दुनियां में सन्नाटा छाया हुवा है। ऐसे में देश-दुनियां की खबरें " पत्रकार मित्र " इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया आदि संचार माध्यमों से हम तक पहुंचा रहे हैं।
गौरलतब है कि, मीरा-भायंदर में " पत्रकारों का स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे " राष्ट्रीय सहारा चैनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं " जलधारा " हिंदी मासिक पत्रिका के संपादक भरत मिश्रा ने स्थानीय पत्रकारों को " कोरोना बचाव किट " वितरित किया। अब तक सक्रिय पचास पत्रकारों को " कोरोना बचाव किट " प्रदान किया जा चुका है। साथ ही जिन पत्रकार साथियों को " कोरोना बचाव किट " चाहिए वो भरत मिश्रा से मोबाइल पर सम्पर्क कर " कोरोना बचाव किट " प्राप्त कर सकते हैं। । इस " कोरोना बचाव किट " में N 95 मुँह पर लगानेवाला मास्क, सेनेटाइजर बॉटल, हैंड गलब्ज़, फेस शील्ड प्रोटक्शन अन्य "अच्छी क्वालिटी का सामान है।" जोकि, पत्रकारों के लिए " अत्यंत उपयोगी एवं लाभकारी सिद्ध " होगी।उन्होंने महानगरपालिका पत्रकार कक्ष " ने जाकर न्यूजें कवर कर रहे सक्रिय पत्रकारों को " कोरोना बचाव किट " उपलब्ध करवाया। " मीरा-भायंदर एडिटर एशोसिएशन " के महासचिव सुभाष पांडेय ने भरत मिश्र द्वारा मीरा-भायंदर के पत्रकारों की इस महामारी के समय सुध लेने पर आभार जताया।