फ्री मेडिकल सर्टिफिकेट कैम्प शुरू


मीरा -भायंदर


महाराष्ट्र के पुर्व राज्यमंत्री दर्जा व विरोधी पक्ष नेता डॉ.आसिफ शेख के मार्गदर्शन में गॉंव जानेवाले परप्रांतिय गरीब मज़दूर व अन्य लोगों की सेवा के लिए हेल्पिंग हैंड फॉर ह्युमिनिटी फ़ाउंडेशन के डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों को चेक करके फ़्री मेडिकल सर्टिफिकेट देने की शुरुआत 6 मई बुधवार से भाईंदर (वेस्ट) , पोस्ट ऑफिस के पास से की गई।


आसिफ शेख ने बताया कि पहले दिन करीबन 500 लोगों को सेवाभावी डॉ.जमीर अंन्सारी,डॉ.मोहम्मद मुदस्सीर,डॉ.मुश्ताक अहमद खान,डॉ.इक्बाल अंन्सारी के टीम ने चेकअप करके मुफ्त में मेडीकल सर्टिफिकेट दिये गये।महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले,डेप्युटी एसपी शशिकांत भोसले,डेप्युटी कमिश्नर डॉ.पानपट्टे ने विजीट करके डॉक्टरों व संस्था पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाकर उनका आभार व्यक्त किया।इस सेवा कँम्प को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर इम्तियाज़ शेख,मौलाना मुदस्सिर, इरफ़ान इनामदार,रियाज शेख,शाहबाज़ शेख,साकिब अन्सारी,जैद खोत,समीर शेख,साहिल चौधरी,तनवीर शेख आदी कार्यकर्ता निःस्वार्थ मेहनत कर रहे है।इससे पहले संस्था के युवाओं नें ज़रूरतमंद ग़रीबों को महिने का राशन किट,खाना,व एमबीएमसी डॉक्टरों व नर्स स्टाफ के लिए कोरोना कोविड-19 के 500 टेस्टिंग किट व पीपीई कीट कमिश्नर चंद्रकांत डांगेको दिये है।