भायंदर- लॉकडाउन में नागरिकों को घर पर रहने और वाहनों को रास्ते पर नही निकालने का आवाहन बारबार किया जा रहा है।नागरिक इसका पालन नहीं कर रहे थे जिसके चलते मीरा भायंदर महानगरपालिका आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने अति आवश्यक गाड़ियों के अलावा किसी भी निजी गाड़ियों को पेट्रोल नही देने का आदेश पेट्रोल पंप मालिकों को दिया था।परंतु पेट्रोल पंप मालिक इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है और टू तथा फॉर व्हीलर को पेट्रोल दिया जा रहा है।
कई नागरिक और खासतौर पर युवावर्ग रास्तो पर टू व्हीलर के साथ दिख रहा था जिसके चलते मनपा आयुक्त डांगे ने मार्च महीने के अंत मे निजी वाहनों को पेट्रोल नही देने का आदेश जारी किया था परंतु पुलिस की उपस्थिति में किसी भी प्रकार के कागजात देखे बिना पेट्रोल दिया जा रहा हैं।इस बारे में जानकारी एकत्रित कर रहे पत्रकार राकेश विश्वकर्मा को धमकी भी दी गई।
इस संबंध में डॉ सुरेश येवले ने भी आयुक्त को शिकायत की है।येवले ने आदेश का पालन नही करनेवाले पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है।इस संबंध में संपर्क करने पर आयुक्त ने कहा कि आदेश अभी भी जारी हैं।
प्रतिबंध के बाद भी पेट्रोल पंप पर मिल रहा पेट्रोल