प्रोपर्टी टैक्स व पानी के बिल में कटौती कराने का प्रयास :- हसमुख गहलोत


आयुक्त व गटनेताओ से करेंगे चर्चा


【श्रवण शर्मा】


मीरा -भाईंदर / - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये गए 'लॉकडाउन' के कारण लोगों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए, मिरा-भाईंदर शहरवासियों के प्रापर्टी एवं पानी के बिल में कुछ कटौती करके थोडी राहत पहूंचाने का अवश्य ही प्रयास करूंगा! तथा इसके लिए सभी अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं, अपनी पार्टी के आला नेताओं, मा. महापौर तथा आयुक्त महोदय से चर्चा कर कटौती का प्रयास किया जाएगा।
 मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के उप महापौर व गटनेता  हसमुख गहलोत ने कहा कि वर्तमान समय में सर्वसामान्य लोगों के साथ-साथ महानगरपालिका प्रशासन को भी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है, फिर भी मेरा प्रयास रहेगा कि शहरवासियों को थोड़ी राहत मिले।