छोटा उदयपुर :- पिथोरा फाउंडेशन की और से सुखी परिवार फाउंडेशन प्रणेता गणि राजेंद्र विजयजी म.सा. के उपस्थिति में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
तालुका पंचायत के पास आयोजित शिविर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वर्तमान में रक्तदान की बहुत आवश्यकता है।ऐसे में संस्था ने इसका आयोजन कर बहुत उत्तम कार्य किया है।उन्होंने कहा लोगों को रक्तदान करने से डरना नहीं चाहिए। 24 घंटे में आपके शरीर को दुगना खून मिल जाता हैं।शिविर को सफल बनाने में सरपंच उमेश राठवा, संस्था सदस्य माधु राठवा,दिनेश राठवा,राजू राठवा गामीवाला ने मेहनत की।बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया, जो इंदु ब्लड बैंक को दिया गया।
शिविर में गणि राजेंद्रविजयजी म.सा. ने आज 15वीं बार रक्तदान किया.वे कहते है एक व्यक्ति के रक्तदान से एक व्यक्ति को ही जीवन नही मिलता बल्कि पूरे परिवार को जन्म मिलता हैं।सभी रक्तदाताओं को गिफ्ट दी गई।इंदु ब्लड बैंक ने संस्था व सभी रक्तदाताओं का रक्तदान के लिए आभार माना।