सलाम है गजरी के जज्बे को


सिरोही - राजस्थान के सिरोही जिले की पावापुरी गोशाला में 9वी पास गजरी सवाजी देवासी  कोरोना जैसी  राष्ट्रीय आपदा में अपना योगदान देने के लिए घर पर ही मास्क बना रही हैंं। गजरी जन्म से न बोलती है न सुनती है फिर भी उसने अपनी हिम्मत के साथ पावापुरी राजकीय विधालय में 5 वी पास की ओर अब कृष्णगंज स्कूल से 9 वी पास की है । रोजाना 60 मास्क बनाकर यह दे रही है ।ये मास्क जरूरतमंदों को वितरित किये जायेंगे ।


इसके पिता सवाजी ने बताया कि वो आगे पढ़ना चाहती है और वो भले ही नही बोल सकती लेकिन  वो सभी काम बड़े अच्छे तरीके से व पूरी सूझ बूझ के साथ करती है और काम पूरी लग्न से करती है ।


शांति वल्लभ  टाइम्स सलाम करता है ऐसे कोरोना वॉरियर्स को