स्थिति हो जायेगी चिन्ताजनक
मीरा - भायंदर- मनपा द्वारा परप्रांतियों को अपने अपने प्रांत जाने के लिए दिया जाने वाला "मेडिकल सर्टिफिकेट" लेने के लिए भाईंदर पश्चिम मेंमीरा भायंदर महानगरपालिका द्वारा दिया जा रहा है जिसमे पब्लिक पर कन्ट्रोल करना पुलिस और प्रसासन का सिरदर्द बन रहा है और इसमें इतने दिनों तक चल रहे लॉक डाउन का तमासा बनाकर रख दिया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जनता के सयम की अवलोकना हो रही है जो आप इस बारे में सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने से समझ मे आ जाएगी और इतनी हो रही भीड़ में किसी को कोरोना होने क्या डर नही है?
क्या सरकार जनता के द्वारा किया गया त्याग व्यर्थ होते नजर आ रहा है पुलिस और मनपा प्रसासन और संबंधित विभागों से निवेदन है कि सभी डॉक्टरों को नेताजी सुभाषचंद्र बॉस मैदान जो बहुत बड़ा है इस भीड़ के लिए भी पर्याप्त है इस में चेकप काउंटर लगाकर बैठा दे और पब्लिक को सोशल डिस्टेंश में पुलिस बंदोबस्त में खड़ा करे ताकि शहर वाशियो को इस तरह महामारी फैलने के खतरे से रोका जा सकता है।
साथ ही पुलिस विभाग को झुग्गी झोपड़ियों में सादी वर्दी में पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी क्योंकि कई जगहों पर शाम के समय लगता ही नहीं कि लॉकडाउन हैं। प्रशासन नेताओं द्वारा लगाए जा रहे कैम्प भी बंद करवाने चाहिए और स्थानीय समाजसेवकों के साथ मिलकर समन्वय के साथ काम करना चाहिए इससे हमारा शहर जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो सकता हैं।
जान है तो जहान है