वसई से जौनपुर ट्रैन रवाना 
 


वसई :-  कार्यसम्राट विधायक हितेंद्र ठाकुर के प्रयासो से बुधवार 20 मई को वसई से जौनपुर ''श्रमिक स्पेशल ट्रैन''लगभग 1600 यात्रियों को लेकर रवाना हुई.इस कार्य में विधायक क्षितिज ठाकुर,राजेश पाटिल,अब्दुल हक़ सुलेमान ने अथक परिश्रम किया. इस अवसर पर  प्रांत अधिकारी प्रवीण तांगडी, तहसीलदार किरण सुरवसे,महानगर पालिका के डॉक्टर राजेश चौहान और उनकी पुरी टीम उपस्थित थी.  

 इस कार्य को सफल बनाने में बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं  ने मेहनत की. यह जानकारी बहुजन विकास आघाडी के पूर्व नगरसेवक नितिन ठाकुर ने दी.