मनोहर कीर्तिसागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास अमदावाद


अमदावाद:- परम पूज्य प्रशांतमूर्ति, दीर्घसंयमी, जैनाचार्य वर्तमान तपागच्छाधिपति आचार्य श्री मनोहर कीर्तिसागर सूरीश्वरजी महाराजा एवं आचार्य श्रीमत उदयकीर्तिसागर सूरीश्वरजी महाराजा आदि ठाणा का वर्ष 2020 का चातुर्मास श्री जैन संघ,परिमल गार्डन,पालड़ी - अमदाबाद में होगा. संघ ने बताया  की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस आत्मलक्षी चातुर्मास में गच्छाधिपति की निश्रा में होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी समयानुसार दी जाएगी.