सामाजिक संस्थाओं ने किया सहयोग
भोपाल:-रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा देश के श्रमिकों को सुरक्षित घर भेजने की योजना के तहत पूरे देश मे चलाई जा रही ट्रेनों में हिरदाराम स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन 09123 INDB TO BWM का दोपहर 3.30 बजे आगमन हुआ जिसमे 302 यात्री यहां से बैठे। बाकी ट्रैन में इंदौर से यात्री आये ।
यात्रियों के लिए एनआरयुसीसी सदस्य नीतेश लाल के मागदर्शन में व स्टेशन मैनेजर शकील अहमद अंसारी की देख रेख में स्टेशन पर विविध संस्थाओं के सहयोग से यह कार्य हुआ,जिसमे जीव सेवा संस्थान द्वारा 1000 पैकेट पोहा,बिरियानी का वितरण किया,आवाज़ ग्रुप भोपाल ने सत्तू ,मिल्क पाउडर,अचार बोटल 500,जेम बोटल500,कैप, मास्क, ब्रेड, सेनेटरी नैपकिन, स्लिपर (चपलो) आदि सामग्री का वितरण, यूनिसेफ द्वारा 1000 फ़ूड पैकेट ,1000 बिसलरी वाटर,1000 छाछ के पाउच का वितरण प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा पारले बिस्कुट,चिप्स,नमकीन, पानी,बहन नाज़ किचन कोहिफ़िज़ा द्वारा बिसकिट्स 1000 पैकेट, 1000 मास्क, 500 चिप्स के पैकेट,जैन समाज द्वारा चिप्स 500 पैकेट ,पानी की बोटल,रमेश ईष्वरी धर्मशाला की तरफ से 1000 पैकेट पूरी सब्ज़ी का वितरण और पानी के 2 टैंकर दिन भर खड़े रखे,साथ ही बर्फ की 5 सिली भेजी गई ,जिसमे से रेल सुरक्षा संघर्ष समिति द्वारा पानी का वितरण किया गया। 
लाल ने बताया कि यात्रियों को यात्रा सुविधा जनक हो इस हेतु जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी नगर निगम कर्मचारी , रेल कर्मचारी,डॉक्टर, पुलिस प्रशासन ,रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), जीआरपी आदि के साथ सभी संस्थाओ के सदस्य स्टेशन पर अपनी अपनी जिम्मेदारी से कार्य करते हुए सभी यात्रियों का मेडिकल चेकअप व भोजन करवाकर यात्रा हेतु आवश्यक सामग्री दी और इंदौर से आये सभी यात्रियों को भी भोजन करवाया।लाल ने इन सभी संस्थाओं का सहयोग और सेवा के लिए आभार माना हैं.